जिंदल कुल की देवी का भादो अमावस्या (सती अमावस्या) का मेला 27 अगस्त 2022 दिन शनिवार को लगने जा रहा है

*🛕🛕🛕जय दादा जी की 🛕🛕🛕
🛕🛕🛕जय दादी जी की 🛕🛕🛕*

जिंदल कुल की देवी का भादो अमावस्या (सती अमावस्या) का मेला 27 अगस्त 2022 दिन शनिवार को लगने जा रहा है

जिंदल कुल की देवी शक्तिपीठ श्री महारानी कल्याणी सती दादी जी का स्थान लिजवाना कला तहसील जुलाना जिला जींद में है। दादी जी का वार्षिक मेला लगने जा रहा है सब तैयारियां हो चुकी है और इस वर्ष भी भारतवर्ष से और विश्व के कोने कोने से जिंदल परिवार व अन्य परिवार दादी के दर्शन करने आते हैं पूरे भारतवर्ष के जिंदल गोत्र का निकास लिजवाना कला से है जिंदल कुल के अलावा कोई भी परिवार दादी के दर्शन करने आता है दादी उसकी सर्व मनोकामना पूर्ण करती है दादी जी मां कुंती का अवतार है जोकि 966 साल पहले सती हुई थी। और जो हमारी प्राचीन प्रथा है मिट्टी निकालने की वह भी दादी जी के मंदिर में निकलती है

हम आपको और आपके परिवार को भादो अमावस्या के वार्षिक मेले में आमंत्रित करते हैं🙏🏻

आप हमेशा दादी जी श्रृंगार ऐसा लाए जोकि आप स्वयं यूज कर सके क्योंकि जो सिंगार आप लाते हैं

*🛕🛕🛕जय दादा जी की 🛕🛕🛕
🛕🛕🛕जय दादी जी की 🛕🛕🛕*

🚩 दादी जी कि पूजा सामग्री🚩
01. रोली और मौली
02. मेहंदी
03. चूड़ियों की डिब्बी
04. काजल की एक डिब्बी
05. एक शीशा ,बिंदी का पत्ता
06. एक कंघा या कंगी
07. एक सूखा नारियल और चुनडी
08. सोने चांदी का श्रृंगार सामर्थ्य अनुसार
09. दादी का छत्र सामर्थ्य अनुसार
10. नगद भेट सामर्थ्य अनुसार
11. अखंड जोत का देसी घी सामर्थ्य अनुसार

🚩 मिठाई आदि🚩

1. दादी जी के चार पुडे या चार लड्डू
2. दादा जी के दो पुड़े या लड्डू
3. सवा किलो साबुत गेहूं

🚩 कपड़ा

1. साड़ी या चुनडी अथवा लहंगा चोली दादी जी के लिए
2. धोती कुर्ता या कुर्ता पजामा अथवा ढाई मीटर सफेद कपड़ा ( सफेद कपड़े के चारों कोने पीले रंग से रंगे )दादा जी के लिए

🙏🏻🙏🏻 विशेष सूचना🙏🏻🙏🏻

आप हमेशा दादी जी श्रृंगार ऐसा लाए जोकि आप स्वयं यूज कर सके क्योंकि जो सिंगार आप लाते हैं वो आपको दादी जी की ओर से रिटर्न गिफ्ट दिया जाता है कृपया करके पैकेट वाला श्रृंगार न लाए

अन्य किसी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें
मोहन जिंदल – 9811153052

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
शक्तिपीठ श्री महारानी कल्याणी सती दादी मंदिर
गांव लिजवाना कला
तहसील-जुलाना
डिस्ट्रिक्ट- जींद
हरियाणा

🙏🙏🙏🙏जय दादी की🙏🙏🙏🙏