*🛕🛕🛕जय दादा जी की 🛕🛕🛕
🛕🛕🛕जय दादी जी की 🛕🛕🛕*
जिंदल कुल की देवी का भादो अमावस्या (सती अमावस्या) का मेला 27 अगस्त 2022 दिन शनिवार को लगने जा रहा है
जिंदल कुल की देवी शक्तिपीठ श्री महारानी कल्याणी सती दादी जी का स्थान लिजवाना कला तहसील जुलाना जिला जींद में है। दादी जी का वार्षिक मेला लगने जा रहा है सब तैयारियां हो चुकी है और इस वर्ष भी भारतवर्ष से और विश्व के कोने कोने से जिंदल परिवार व अन्य परिवार दादी के दर्शन करने आते हैं पूरे भारतवर्ष के जिंदल गोत्र का निकास लिजवाना कला से है जिंदल कुल के अलावा कोई भी परिवार दादी के दर्शन करने आता है दादी उसकी सर्व मनोकामना पूर्ण करती है दादी जी मां कुंती का अवतार है जोकि 966 साल पहले सती हुई थी। और जो हमारी प्राचीन प्रथा है मिट्टी निकालने की वह भी दादी जी के मंदिर में निकलती है
हम आपको और आपके परिवार को भादो अमावस्या के वार्षिक मेले में आमंत्रित करते हैं🙏🏻