ॐ श्री गणेशाय नमः *जय दादी की। ॐ श्री हनुमते नमः

ॐ श्री गणेशाय नमः *जय दादी की। ॐ श्री हनुमते नमः

🚩 ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं कल्याणी सती देवयो नमः🚩

🌹 शक्ति पीठ श्री महारानी कल्याणी सती दादी🌹

जिंदल कुलदेवी श्री महारानी कल्याणी सती दादी जी का महा अनुष्ठान हर वर्ष की भाती प्रथम नवरात्रि से किया जाएगा | यह अनुष्ठान , कुलदेवी को प्रसन्न करने के लिए और सुख समृद्धि व्यापार में बढ़ोतरी व बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया जाएगा।

💐💐 प्रत्येक अखंड ज्योति की राशि मात्र रू 1551 तय की गई है 💐💐

जो भी भक्त ज्योत जगवाना चाहता है वह कृपा दादी के खाते में पैसे भेज कर अपनी अखंड ज्योत बुक कर सकते हैं । 108 अखड़ ज्योत का लक्ष्य है बाकी दादी की मर्जी।

🌹 आवश्यक सूचना 🌹

यह अनुष्ठान जो भगत ज्योति बुक करेंगे, उनकी ओर से होगा।

1. नवरात्रों के उपलक्ष में दादी का नया श्रृंगार किया जाएगा।

2. 9 दिन दादी को चुनडी अर्पण की जाएगी।

3. नवचंडी के पाठ, सुंदरकांड,रुद्राभिषेक व लक्ष्मी जी के पाठ कराए जाएंगे। 9 दिन नवचंडी का हवन किया जाएगा।

4.अखंड ज्योत 9 दिन जगाई जायेगी।

5. रोज पंच मेवा के भोग की सेवा दादी को अर्पण की जाएगी।

6. दादी को एक नारियल हवन में एवम श्री महारानी कल्याणी सती दादी की प्रसन्न प्राप्ति के लिए उपयोग में आने वाली सभी सामग्री हवन में अर्पण की जाएगी।

7.प्रत्येक ज्योत की तरफ से अष्टमी को हवन में एक नारियल , दादीजी के हवन में अर्पण की जाएगी।

8.अष्टमी /11/10/2024 (शुक्रवार) को शाम को हवन होगा (जो भी भक्त हवन में शामिल होना चाहते हैं वह अष्टमी की शाम तक मंदिर में पहुंच जाएं )

9.रामनोवी 12/10/2024 (शनिवार) को कन्या पूजन के बाद भंडारा किया जाएगा 💐

10. इस अनुष्ठान में जो भगत भंडारा प्रसाद में सेवा देना चाहता हैं वह दे सकता है।

# आप सभी भक्तों से अनुरोध है जो भगत अपनी ज्योत बुक करना चाहते हैं वे अपनी ज्योत नवरात्रि से 3-4 दिन पहले ही बुक करा लें। क्योंकि हमें सामान दिल्ली से मंदिर भेजना होता है और लास्ट समय पर ज्योत की व्यवस्था नहीं हो पाती है!

# जो भक्त अखंड ज्योत की राशि भेज दे वह कृपया हमें स्क्रीनशॉट के साथ अपना पूरा नाम पिताजी का नाम गोत्र और शहर का नाम इस नंबर 7065440662 पर भेज दें। संकल्प के लिए आप सभी की लिस्ट दिल्ली से तैयार होकर मंदिर जाएगी ।।

🌹 नोट: 1. आप अपनी डिटेल इस फॉर्मेट में भेजें
2. जिंदल परिवार के अलावा अन्य कोई और भी मंदिर में ज्योत जगवा सकता है।

# नाम –
# पिताजी का नाम-
# गोत्र-
# शहर का नाम –

अपनी डिटेल केवल इसी नंबर पर भेजें 7065440662*क्योंकि हमे डबल डबल चेक करना पड़ता है हमें लिस्ट बनाने में सहायता मिल जाएगी तो कृपया करके अपनी डिटेल केवल इसी नंबर पर भेजें।

# दादी जी का मंदिर नवरात्रों में पूरा दिन खुला रहेगा जो भक्त दर्शन करना चाहे वो कर सकता है

कृपया करके अखंड ज्योत की राशि केवल दादी के खाते में ही भेजें आप राशि भेजे गए उसकी रसीद आपको नवरात्रों के बाद भेजी जाए गई

अन्य किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें – 9811153052

ये है मेरी दादी जी का अकाउंट
BHIM APP LINK paytmqr281005050101d3az1v1duqbp@paytm

Bank App से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Dadi Rani welfare Trust Regd.
A/c 08491131002599
Ifsc PUNB0084910
Punjab National Bank, Branch Prshant Vihar , Delhi

🙏🙏जय दादी की 🙏🙏
🙏🙏जय माता दी 🙏🙏

शक्ति पीठ श्री महारानी कल्याणी सती दादी मंदिर
लिजवाना कला धाम
तहसील जुलाना
डिस्ट्रिक्ट जींद
स्टेट हरियाणा

https://okmaps.app.goo.gl/Xd6hZpoeZDg5hgbt7

https://www.facebook.com/groups/1064094753691810/?ref=share

 

जिंदल कुल की देवी का भादो अमावस्या (सती अमावस्या) का मेला 27 अगस्त 2022 दिन शनिवार को लगने जा रहा है

*🛕🛕🛕जय दादा जी की 🛕🛕🛕
🛕🛕🛕जय दादी जी की 🛕🛕🛕*

जिंदल कुल की देवी का भादो अमावस्या (सती अमावस्या) का मेला 27 अगस्त 2022 दिन शनिवार को लगने जा रहा है

जिंदल कुल की देवी शक्तिपीठ श्री महारानी कल्याणी सती दादी जी का स्थान लिजवाना कला तहसील जुलाना जिला जींद में है। दादी जी का वार्षिक मेला लगने जा रहा है सब तैयारियां हो चुकी है और इस वर्ष भी भारतवर्ष से और विश्व के कोने कोने से जिंदल परिवार व अन्य परिवार दादी के दर्शन करने आते हैं पूरे भारतवर्ष के जिंदल गोत्र का निकास लिजवाना कला से है जिंदल कुल के अलावा कोई भी परिवार दादी के दर्शन करने आता है दादी उसकी सर्व मनोकामना पूर्ण करती है दादी जी मां कुंती का अवतार है जोकि 966 साल पहले सती हुई थी। और जो हमारी प्राचीन प्रथा है मिट्टी निकालने की वह भी दादी जी के मंदिर में निकलती है

हम आपको और आपके परिवार को भादो अमावस्या के वार्षिक मेले में आमंत्रित करते हैं🙏🏻

आप हमेशा दादी जी श्रृंगार ऐसा लाए जोकि आप स्वयं यूज कर सके क्योंकि जो सिंगार आप लाते हैं

*🛕🛕🛕जय दादा जी की 🛕🛕🛕
🛕🛕🛕जय दादी जी की 🛕🛕🛕*

🚩 दादी जी कि पूजा सामग्री🚩
01. रोली और मौली
02. मेहंदी
03. चूड़ियों की डिब्बी
04. काजल की एक डिब्बी
05. एक शीशा ,बिंदी का पत्ता
06. एक कंघा या कंगी
07. एक सूखा नारियल और चुनडी
08. सोने चांदी का श्रृंगार सामर्थ्य अनुसार
09. दादी का छत्र सामर्थ्य अनुसार
10. नगद भेट सामर्थ्य अनुसार
11. अखंड जोत का देसी घी सामर्थ्य अनुसार

🚩 मिठाई आदि🚩

1. दादी जी के चार पुडे या चार लड्डू
2. दादा जी के दो पुड़े या लड्डू
3. सवा किलो साबुत गेहूं

🚩 कपड़ा

1. साड़ी या चुनडी अथवा लहंगा चोली दादी जी के लिए
2. धोती कुर्ता या कुर्ता पजामा अथवा ढाई मीटर सफेद कपड़ा ( सफेद कपड़े के चारों कोने पीले रंग से रंगे )दादा जी के लिए

🙏🏻🙏🏻 विशेष सूचना🙏🏻🙏🏻

आप हमेशा दादी जी श्रृंगार ऐसा लाए जोकि आप स्वयं यूज कर सके क्योंकि जो सिंगार आप लाते हैं वो आपको दादी जी की ओर से रिटर्न गिफ्ट दिया जाता है कृपया करके पैकेट वाला श्रृंगार न लाए

अन्य किसी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें
मोहन जिंदल – 9811153052

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
शक्तिपीठ श्री महारानी कल्याणी सती दादी मंदिर
गांव लिजवाना कला
तहसील-जुलाना
डिस्ट्रिक्ट- जींद
हरियाणा

🙏🙏🙏🙏जय दादी की🙏🙏🙏🙏

Telegram Link
By cws_jindalkuldevi / June 15, 2020

Telegram Link

समस्त गोत्र जिंदल बंधुओं को सूचित किया जाता है आप नीचे लिंक से Telegram apps डाउनलोड करे https://play.google.com/store/apps/details?id=org.telegram.messenger कुछ दिनों...

Read More
कुलदेवी/देवता की पूजा क्यू करना चाहीये
By cws_jindalkuldevi / June 15, 2020

कुलदेवी/देवता की पूजा क्यू करना चाहीये

कुलदेवी/देवता की पूजा क्यू करना चाहीये 〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️ हिन्दू पारिवारिक आराध्य व्यवस्था में कुल देवता/कुलदेवी का स्थान सदैव से रहा है...

Read More
कुलदेवी के आशीर्वाद क्यों जरूरी हैं ?
By cws_jindalkuldevi / June 15, 2020

कुलदेवी के आशीर्वाद क्यों जरूरी हैं ?

कुलदेवी के आशीर्वाद क्यों जरूरी हैं ? विषय बहुत महत्वपूर्ण हैं । इस विषय को समझते वक़्त सभी साधना ,...

Read More
Press Conference In Jind on 5th September, 2010
By cws_jindalkuldevi / June 23, 2017

Press Conference In Jind on 5th September, 2010

Dadirani Welfare Trust (Regd.), Delhi, is an NGO engaged for the welfare of seven villages of Haryana. They are: Lajwana...

Read More
Function And Bhandara On Bhadrapada Amavasya at Dadi Rani Temple, on 8th September 2010
By cws_jindalkuldevi / June 23, 2017

Function And Bhandara On Bhadrapada Amavasya at Dadi Rani Temple, on 8th September 2010

A grand function and a bhandara was organised at the Dadi Rani Temple site coinciding with the auspicious occasion of...

Read More
Grand Dadirani Mahotsav 2012 on August 17,2012 (Amavashya Day) and Vishnu Mahayajna from April 8 to 17, 2011.
By cws_jindalkuldevi / June 23, 2017

Grand Dadirani Mahotsav 2012 on August 17,2012 (Amavashya Day) and Vishnu Mahayajna from April 8 to 17, 2011.

  On Chaitra Amavashya which fell on April 3, 2011, Vishnu Mahayajna was conducted. Subsequently, during Navratras, Yajna was continously...

Read More